रामगढ़ कॉलेज में अनियमितता पर भड़के छात्र, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

 रामगढ़ । रामगढ़ महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला इंटर के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में हो रही अनियमितता के खिलाफ आक्रोश जताया है। विद्यार्थियों ने निराश होकर सोमवार को छात्र युवा अधिकार मोर्चा से सम्पर्क कर इस संबंध में शिकायत की। स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए संगठन के जिला प्रवक्ता रामकुमार कश्यप विद्यार्थियों के बीच पहुँचे और उनसे बात की। विद्यार्थियों को साथ लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह से मुलाकात कर बच्चों को हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

साथ ही विद्यार्थियों ने प्राचार्य को 5 सूत्री मांग पत्र भी सौपा। जिनमें महाविद्यालय का प्रवेश द्वार समय पर खुलने, कक्षा में  चॉक – डस्टर की उपलब्धता, प्रयोगशाला में उपयोग में आने वाली समग्रियों की उपलब्धता सहित अन्य मांगें शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ने राम कुमार कश्यप ने कहा कि मांगों को लेकर शीघ्र ही कार्यवाही होगी।

This post has already been read 8360 times!

Sharing this

Related posts