मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा आने से पहले शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने से पहले यह उतार-चढ़ाव देखा गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 100 अंक की तेजी के साथ खुलने के बाद नीचे आया और बाद में 6.14 अंक यानी 0.02 प्रतिशत नीचे आ गयाा। सुबह 9.45 मिनट पर सेंसेक्स 6.14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 38,816.97 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.30 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,576.60 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 266.07 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,823.11 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 84 अंक की तेजी के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एल एंड टी, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो कार्प, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक 1.46 प्रतिशत तक नीचे आये। वहीं दूसरी तरफ सन फार्मा, एनटीपीसी, यस बैंक, आरआईएल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी 1.21 प्रतिशत तक मजबूत हुए। इन्फोसिस का वित्तीय परिणाम आने से पहले कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का वित्तीय परिणाम आज जारी होगा। कारोबारियों के अनुसर मुद्रास्फीति और औद्योगिकी उत्पादन का आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

This post has already been read 6833 times!

Sharing this

Related posts