रांची। कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को याद किया गया। शहीद स्थल पर वरीय अधिकारियों और शहीद के परिजनों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया और साथ में भोजन भी किया।
इस अवसर एसएसपी ने कहा कि पुलिस सरकार का एक ऐसा अंग है, जो रात दिन 24 घंटे ड्यूटी पर रहकर लोगों और देश के लिए अपने प्राणों आहुति देने में भी पीछे नहीं हटती है। आम आदमी पुलिस से सहयोग लेने कभी भी आ सकता है। उन्होंने जवानों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पुलिस के जवान सभी परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। इस मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, मेजर ,डीएसपी, थानेदार और कई पुलिसमकी मौजूद थे। सभी ने शहीद स्थल पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है, और शहीद जवानों को याद किया जाता है। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के डीएसपी अपने 20 साथी जवानों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गये थे। तब से इस दिन को संस्मरण दिवस के रुप में मनाया जाता है।
This post has already been read 8066 times!