सियोल। दक्षिण कोरियाई अदालत ने शुक्रवार को पॉप गायक और गीतकार जंग जोंग यंग को सामूहिक बलात्कार और अपने पार्टनर का चोरी से सेक्स वीडियो बनाकर वितरण करने के आरोप में छह साल जेल की सजा सुनाई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने जंग और चोई को साल 2016 में दो अलग-अलग मौके पर दो पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार का दोषी पाया। अदालत ने तीस वर्षीय जंग को अलग से अपने पार्टनर के साथ बिना उसकी अनुमति से सेक्स का वीडियो बनाने और ग्यारह बार उसका वितरण करने का भी दोषी पाया। इस घटना का खुलासा होने के बाद देश भर में नाराजगी जाहिर की गई थी। महिलाओं ने राजधानी सियोल में प्रदर्शन भी किया था और नारे लगाए थे, “मेरी जिंदगी आपका पोर्न नहीं है।‘’ समाचार एजेंसी यॉनहाप के मुताबिक, जिला अदालत ने जंग को छह साल और चोई को पांच साल जेल जेल की सजा सुनाई है।
This post has already been read 5564 times!