रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रांची विवि छात्रसंघ चुनाव 2019 कैंसल करने की संभावित सूचना के विरोध में शुक्रवार को शांति मार्च निकाला। जयपाल सिंह स्टेडियम से रांची विवि प्रशासनिक भवन तक छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में प्रदेश सह मंत्री दीपेश कुमार के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने रांची विवि के कुलपति रमेश पांडेय से मिला और ज्ञापन सौंपा। शांति मार्च के दौरान छात्र- छात्राओं ने चुनाव के पक्ष में नारेबाजी की। मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार लिंगदोह कमिटी के तय समयानुसार चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है, जो स्वागतयोग्य कदम है लेकिन एबीवीपी की जीत के डर से अन्य छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। एबीवीपी के रांची विश्वविद्यालय संयोजक संजय महतो ने कहा कि छात्रसंघ का चुनाव, छात्रों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष होना चाहिए। अन्य छात्र संगठन युवा नेतृत्व को सामने नहीं आने देना चाहते हैं इसलिए सुरक्षा का बहाना बनाकर विवि के ऊपर दबाव बना रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल से कुलपति ने कहा कि विवि छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा के विषय पर राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर वार्ता की जाएगी। शांति मार्च में आशुतोष सिंह, विशाल सिंह, अवधेश ठाकुर, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रतीक बमबारी, रवि, कंचन, शिवानी, प्रगति, रोमा, अनुराधा आदि सहित विभिन्न महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
This post has already been read 7290 times!