नेपाल के सुदूरवर्ती जिले में हुए भूस्खलनों में छह लोगों की मौत

काठमांडू। नेपाल के एक सुदूरवर्ती जिले में भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया में मंगलवार को इस आशय की खबरें आयी हैं। गुल्मी जिला पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक रवीन्द्र खड़का के अनुसार, जिले के लिमघा और थुलो लुम्पेक इलाकों में सोमवार रात भूस्खलन हुआ। हिमालयन टाइम्स ने बताया कि थुलो लुम्पेक के भूस्खलन में कई घर ढह गए, जिनमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सात वर्षीय दर्शन तारामु और 31 वर्षीय तिल कुमारी के रूप में हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि लिमघा इलाके में भूस्खलन के चपेट में आए एक मकान के चार लोगों की मौत हो गई।

This post has already been read 6994 times!

Sharing this

Related posts