नई दिल्ली। कर्नाटक के बागी छह विधायकों ने आज सुप्रीम कोर्ट से कल होने वाली सुनवाई में अपने को पक्षकार बनाने की मांग की। इन विधायकों की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष याचिका को मेंशन किया। पिछले 13 जुलाई को जिन विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी उनकी संख्या छह थी।
पहले ये संख्या पांच बताई गई थी। इन विधायकों की भी मांग है कि स्पीकर को उनका इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश दिया जाए। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से पहले के दस विधायकों की ओर से दायर याचिका में संशोधन कर दोबारा दायर करने की मांग की।पिछले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के मामले में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। कोर्ट ने 15 जुलाई को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया। तब तक न इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा, न विधायकों को सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा
This post has already been read 7152 times!