सांसद की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में छह गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

रांची । राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर इटकी के गड़गांव में जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
लोहरदगा में सोमवार देर रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव की गाड़ी पर इटकी के गड़गांव में हमला हुआ था। सांसद की गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गुलाम सरवर, अरमान मंसूरी, सोहराम मंसूरी और आर्यन मंसूरी शामिल हैंं। गिरफ्तार चारों नशे के आदी हैं और इनके पास से कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।गिरफ्तार इरफान अंसारी और उमेश लकड़ा से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य लोगों की तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उनकी गाड़ी से उन लोगों के कपड़ों पर छींटे पड़ गए थे, इसी वजह से गाड़ी पर पत्थर फेंका। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे लोग नहीं जानते थे कि गाड़ी में राज्यसभा सांसद हैं। प्रभारी ने बताया कि सभी नशे के आदी हैं। उमेश और इरफान नशा नहीं करते हैं। अन्य दो लोगों के नाम भी पुलिस को इन लोगों ने बताया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद समीर उरांव की गाड़ी पर इटकी के गड़गांव में पथराव हुआ था और गाड़ी में जिस सीट पर सांसद बैठे थे, उसके आसपास कई पत्थर लगे थे। हालांकि पथराव में सांसद को चोट नहीं आई। सांसद के बयान पर इटकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई थी। सांसद ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह लोहरदगा में बुधु भगत फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद अपने अंगरक्षक के साथ रांची लौट रहे थे। तभी गड़गांव में उनकी चलती गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। ऐसा लगा मानो अचानक गोली चलने लगी हो। इसके बाद वे लोग सिंह पेट्रोल पंप पहुंचे और एसएसपी को घटना की सूचना दी थी। इस सूचना पर इटकी और बेड़ो थाने की पुलिस भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गई थी।

This post has already been read 6768 times!

Sharing this

Related posts