नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सुस्त रुख के बीच निवेशकों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 418 रुपये फिसलकर 45,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 418 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 45,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 2,961 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मार्च डिलीवरी चांदी 452 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत लुढ़क कर 45,902 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 73 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स पर चांदी 1.03 प्रतिशत गिरकर 17.47 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। बाजारसूत्रों ने कहा कि कीमती धातु में वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी पर दबाव रहा।
This post has already been read 6736 times!