व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएंगे चीन के उप-प्रधानमंत्री

बीजिंग। चीन के उप-प्रधानमंत्री और शीर्ष व्यापार वार्ताकार लियू ही 13 वें दौर की व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। चीन के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। व्यापार वार्ता का उद्देश्य अमेरिका के साथ लंबे समय से चले आ रहे व्यापार युद्ध को सुलझाना है, जो कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए खतरा है। चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शाउवेन ने कहा कि उप-प्रधानमंत्री व्यापार मोर्चे पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वॉशिगंटन जाएंगे। हालांकि, उन्होंने व्यापार वार्ता की तारीख की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह कहा है कि बातचीत चीन के राष्ट्रीय दिवस अवकाश के बाद होगी। वांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दोनों पक्षों को आपसी सम्मान, बराबरी तथा द्विपक्षीय लाभ के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालना चाहिये।” अमेरिका के चीन से आयातित उत्पादों पर शुल्क लगाने के बाद से दोनों देश पिछले साल से व्यापार युद्ध से जूझ रहे हैं।

This post has already been read 9072 times!

Sharing this

Related posts