नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के नए सौदे करने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 711 रुपये चढ़कर 45,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 711 रुपये यानी 1.59 प्रतिशत बढ़कर 45,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 5,472 लॉट का कारोबार हुआ। हालांकि, दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 750 रुपये यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 46,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 1,135 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से चांदी की कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.38 प्रतिशत बढ़कर 17.66 डॉलर प्रति औंस पर रही।
This post has already been read 6866 times!