सिद्धार्थ को अच्छा अभिनेता नहीं मानते अर्जुन माथुर

मुंबई। मेड इन हेवन’ के स्टार अर्जुन माथुर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता नहीं है। एक बयान के अनुसार, अर्जुन ने अपने ये विचार उस समय रखे जब वह ‘सेक्रेड गेम्स’ की स्टार कुब्रा सैत के साथ शो ‘बाय इन्वाइट ओनली’ पर आए थे। अर्जुन से जब फिल्म जगत के सबसे ओवररेटेड अभिनेता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता हैं।” वहीं, कुब्रा ने ‘संजू’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को ओवररेटेड फिल्म करार दिया। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में राहुल गांधी का किरदार निभाने वाले अर्जुन ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि, “मुझे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए काफी नफरत मिली और मुझे खुद से नफरत हो गई कि मैने ये किरदार निभाया।” अर्जुन ने एमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में होमोसेक्सुअल का किरदार निभाया था। इस भूमिका के लिए इन्हें बहुत सराहना मिली। जोया अख्तर और रीमा कागती के इस शो में बेवफाई और संघर्ष जैसे उन मुद्दों को उठाया गया है जो भारत में समलैंगिकों को झेलने पड़ते हैं। इसके दूसरे सीजन पर काम चल रहा है।

This post has already been read 6442 times!

Sharing this

Related posts