मुंबई । श्वेता तिवारी पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। श्वेता की शिकायत के बाद उनके पति अभिनव कोहली को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि अभिनव ने श्वेता की बेटी पलक के साथ भी मारपीट की थी। इस मामले के बाद पलक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख पूरी बात बताई। वहीं अब श्वेता के साथ काम कर चुके एक अभिनेता का बयान आया है। अभिनेता आशीष कौल, श्वेता के अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
एक वेबसाइट से बात करते हुए आशीष ने कहा कि ‘मैं श्वेता की गारंटी ले सकता हूं। उसने इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की लेकिन कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती। श्वेता में वो हिम्मत है कि वो साहसिक कदम उठा सके। यही वो बहादुर श्वेता है जिसे मैं हमेशा से जानता हूं।’ आशीष आगे कहते हैं कि ‘श्वेता भारतीय परंपराओं को मानने वाली एक सिंपल लड़की है। हर परिवार में कुछ समस्याएं होती हैं। उसने राजा चौधरी के साथ भी अपनी पहली शादी बचाने की सारी कोशिशें की थीं। वो एक दयालु, बहादुर और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाली हैं।’
आशीष और श्वेता एक दूसरे को सीरियल कसौटी जिंदगी के से जानते हैं। आशीष ने सीरियल में अनुराग के कजिन का रोल किया था। फिलहाल आशीष बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल बेपनाह प्यार में देवराज का किरदार निभा रहे हैं। बीते 11 अगस्त को श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। श्वेता ने पुलिस को बताया कि अभिनव अक्सर शराब के नशे में रहते हैं। अभिनव और श्वेता के बीच बीते एक साल से कुछ ठीक नहीं चल रहा है हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की।
This post has already been read 16238 times!