यूजर के 'गे' कहने पर भड़के करण जौहर, अपने व्यंग्य से ट्रोलर की बोलती कर दी बंद

मुंबई । करण जौहर जब भी अपनी लैंगिकता को लेकर ट्रोल हुए, उन्होंने अपने व्यंग्य से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। करण जौहर को हर दिन ऐसे ट्रोलर के साथ जूझना पड़ता है। हाल ही में करण जौहर को एक यूजर ने फिर से ट्रोल करने की कोशिश की। ऐसे में करण ने भी यूजर को जवाब दिया। यूजर ने टि्वटर पर लिखा, ‘करण जौहर की लाइफ पर एक मूवी बनानी चाहिए। करण जौहरः द गे’।

यूजर का ये ट्वीट देखकर करण भड़क उठे। उन्होंने यूजर को करारा जवाब दिया। करण लिखते हैं, ‘तुम सच में जीनियस हो। ये सब तुमने अब तक कहां छिपा रखा था। शुक्रिया कि तुमने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई।’करण के इस ट्वीट का फैंस ने भी सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘फैंस को थोड़ी तमीज सीख लेनी चाहिए। करण तुम इन जैसे लोगों पर ध्यान ना दो।’ बता दें कि करण जौहर जब अरबाज खान के टॉक शो में पहुंचे थे तो उन्होंने ट्रोलर्स को लेकर बयान दिया था।

करण से पूछा गया था कि ट्रोलर की बातें सुन आप इसे कैसे झेलते हैं। तब करण कहते हैं, ‘मैं ट्रोलर्स की बातें सुन दुखी हो जाता हूं। मुझे गुस्सा आता है। जब मैं सुबह उठता हूं तो देखता हूं कि लोग मुझे गाली दे रहे हैं। वो मुझसे बात कर सकते हैं लेकिन ऐसी बातें ना करें जिससे लगे कि मुझे कोई बीमारी है।’ ‘जैसे मैंने कुछ गलत कर दिया हो। मैं उनकी बोलती बंद कर देता हूं जो ये समझते हैं कि मैं गे हूं। मैं इसे ऐसे ही डील करता हूं।’ करण जौहर फिल्म ‘तख्त’ के अलावा ‘दोस्ताना 2’ प्रोड्यूस करेंगे। उनकी पिछली फिल्म ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

]]>

This post has already been read 8680 times!

Sharing this

Related posts