सिमडेगा : हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2076 के अवसर पर शनिवार को जिला के तामड़ा पंचायत पर सनातन युवा संघ के तत्वाधान में एक शोभा यात्रा निकाली गयी।इसमें पहुंचकर हिंदू भाइयों ने सहयोग दिया। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य अपनी भारतीय हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देना था।
शोभायात्रा में शामिल सनातन युवा संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा शोभायात्रा निकालकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। विमल केशरी ने बताया कि हिंदू संस्कृति में इसका बहुत महत्व है। यह दिन आदिकाल से राजा विक्रमदित्य द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना तथा विक्रमी कैलेंडर की शुरुआत की गई। इस दिन से प्राकृति नया रूप लेती है । वृक्षों पर हरियाली, नए अनाज का आगमन, नवरात्र की शुरुआत, सब शुभकामों की शुरूआत इस दिन से होती है। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से मुखिया हीरा राम, पंचायत समिति अंजू देवी, वार्ड अनिता देवी, सतीश कुमार, राहुल , विकाश साहू के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे।
This post has already been read 8316 times!