शारदा फाउंडेशन ने सत्यानंद योगा मिशन केंद्र में किया पौधरोपण

रांची। भगवान जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर गुरुवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने कांके रोड स्थित सत्यानंद योगा मिशन केंद्र सरोवर एनक्लेव पंचवटी गली रांची में पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक एमके गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, संजय जायसवाल आदि ने पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर योग स्वामी मुक्तरत ने वृक्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि शुद्ध पर्यावरण से ही हम सुखी एवं निरोगी जीवन की परिकल्पना कर सकते हैं। बेहतर भविष्य की परिकल्पना के लिए जीवन में वृक्ष लगाना ही हमारा नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।कार्यक्रम में महिलाओं ने भी काफी संख्या में हिस्सा लिया और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। 

This post has already been read 6006 times!

Sharing this

Related posts