शाहरूख खान : इस समय पूरा देश में लोकसभा चुनावों में व्यस्त है। इन चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग सभी बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से ट्वीट कर यह अपील की थी कि वे जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान ने भी वोटिंग की अपील करते हुए ट्वीट किए थे।
अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम जुड़ चुका है। शाहरुख खान ने जनता से केवल वोट करने की अपील ही नहीं की है बल्कि इसके लिए एक मजेदार विडियो भी बनाया है जिसमें वह रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख ने इस विडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।शाहरुख ने विडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी टैग कर लिखा, ‘पीएम साहिब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिवटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया विडियो बनाने में…आप मत होना वोट करने में। वोटिंग केवल आपका अधिकार ही नहीं बल्कि शक्ति है। कृपया इसका इस्तेमाल करें।
This post has already been read 6633 times!