शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत एक बार फिर बनी ट्रोलर्स का निशाना

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में पति शाहिद के साथ वोग मैगजीन के लिए स्पेशल फोटोशूट करवाया था। यह शूट मैरिड कपल स्पेशल एडिशन के लिए था। इन फोटोज में मीरा काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन नॉन-स्टार होने पर उनका मैगजीन में जगह पाना लोगों को रास नहीं आया। मीरा ने फोटोशूट के दौरान की कुछ पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थीं। जिसके बाद अब पिक्स के सामने आने के कुछ दिन बाद लोग अभी भी तरह-तरह के कॉमेंट्स करते हुए स्टार वाइफ पर निशाना साध रहे हैं। लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि मीरा कुछ भी नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें स्टार पति के कारण आसानी से मैगजीन कवर पर आने का मौका मिल गया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मीरा से ज्यादा बेहतर लोग मौजूद हैं, तो उन्हें भला क्यों इसका हिस्सा नहीं बनाया गया। वहीं कुछ यूजर्स ने तो मीरा के पुराने बयानों को याद करते हुए भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक ओर मीरा नेपोटिज्म के खिलाफ होने की बात कहती हैं, तो दूसरी ओर खुद स्टार वाइफ होने के कारण बड़ी मैगजीन के कवर पेज पर आ जाती हैं। कुछ लोगों ने इसी वजह से मीरा को ‘डबल स्टैंडर्ड’ रखने वाली शख्स भी कहा। हालांकि, इन सब के बीच कई यूजर्स ऐसे भी रहे जो मीरा का बचाव करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘मीरा खूबसूरत है और अच्छी पत्नी व मां है। यह फोटोशूट मैरिड कपल स्पेशल था और मीरा इसके लिए अच्छी चॉइस हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग क्यों जबरन मीरा को निशाना बना रहे हैं, आखिर इस फोटोशूट में ऐसा क्या गलत है’।बता दें कि, मीरा राजपूत अक्सर अपने बयान के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कई बार उन्हें उनके विचारों के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है। इन कारणों से वह ट्रोल्स के भी निशाने पर रहती हैं।

This post has already been read 5895 times!

Sharing this

Related posts