सेंसेक्स 19.69 अंक फिसलकर 51,309.39 पर हुआ बंद

नई दिल्ली : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सेंसेंक्स 19.69 अंक नीचे 51,309.39 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 666 अंक नीचे 50,846.22 को भी छुआ। निफ्टी भी 2.80 अंक नीचे 15,106.50 पर बंद हुआ। हालांकि, अंतिम घंटे में हुई रिकवरी ने गिरावट को काफी हद तक कम कर दिया लेकिन फिर भी प्रमुख सूचकांक हरे निशान तक पहुंचने में नाकाम रहे। बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव नजर आया।
बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 107 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ जबकि इसके विपरीत, सिर्फ दो कंपनियों के शेयर ही न्यूनतम स्तर तक फिसले।
निफ्टी 50 इंडेक्स पर 27 शेयर हरे और 22 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार खत्म किया जबकि एक शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स पर 15 शेयरों में तेजी दर्ज की और इतने ही शेयरों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। बीएसई पर 3,125 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,464 शेयर बढ़त और 1,498 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 

This post has already been read 4548 times!

Sharing this

Related posts