मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक मजबूत खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 40,542.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ लाभ गंवाया और यह 72.26 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,428.95 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 17.80 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,913.25 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और एलएंडटी 3.09 प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर येस बैंक, एमएंडएम, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज आटो 1.46 प्रतिशत तक के नुकसान में थे।
This post has already been read 5978 times!