बृहस्पतिवार को कारोबार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी में उछाल

मुंबई। विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश के बीच आईटी एवं रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 171.02 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,303.90 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 59.35 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 11,504.40 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,481.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक भी 134.92 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 0.09 प्रतिशत, कॉस्पी 0.58 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.26 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.54 प्रतिशत गिरा। वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

This post has already been read 9274 times!

Sharing this

Related posts