भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक सतीश चंद्र खंडेलवाल का निधन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक अवं उप महापौर सतीश चंद्र खंडेलवाल का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे और 1951 में  जनसंघ की स्थापना के साथ ही उससे और फिर 1980 में भाजपा की स्थापना होने पर उससे जुड़ गये थे ।

सतीश खंडेलवाल की स्मृति में सोमवार को सुबह 10 बजे सिविक सेंटर के केदार नाथ सहनी सभागार में एक प्रार्थना सभा आयोजीत की जाएगी।

सतीश खंडेलवाल दिल्ली के एक प्रमुख और वरिष्ठ राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति थे और कई दशकों से दिल्ली के कई शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े हुए एक बहुमुखी व्यक्ति थे। वह अपने कानूनी ज्ञान के लिए जाने जाते थे और जीवन भर लोगों की सेवा करते रहे । वह 17 साल तक नगर पार्षद रहे और बाद में दिल्ली के उप महापौर बने। उन्होंने 1993 से 1998 तक दिल्ली विधानसभा के विधायक के रूप में कार्य किया। वे एक सच्चे राजनेता, एक ईमानदार व्यक्ति थे और दिल्ली व्यापार के एक दिग्गज नेता भी थे।

This post has already been read 9276 times!

Sharing this

Related posts