कठुआ में धारा 144 लागू, केंद्र के फैसले का जिले के लोगों ने किया स्वागत

कठुआ। केंद्र के बड़े फैसले से पहले कठुआ में धारा 144 लागू किए जाने, स्कूल-कालेज बंद किए जाने के बाद जन-जीवन ठहर गया है। कठुआ शहर के मुख्य शहीदी चौक, कॉलेज चौक, कालीबाड़ी, मुखर्जी चौक, जिला सचिवालय सहित कई अन्य जगहों में कांटेदार तार लगाकर  बंद कर दिया गया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर कर्फ्यू नहीं लगाया गया है परंतु हालांत कर्फ्यू जैसे ही बने हुए हैं। शहर में ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है। जम्मू की तरफ जाने वाली बसों के पहियए भी रूके रहे। बाहरी राज्यों से यहां पहुंच रहे लोग मजबूरन पैदल रेलवे स्टेशन की ओर जाने को मजबूर हैं। इन सब के बीच फिलहाल दोनों ही शहरों में हालात सामान्य हैं। जिले भी के लोगों ने केंद्र के इस बड़े फैसले का स्वागत किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब राज्य की नई पहचान बनेगी। राज्य में रोजगार बढ़ेगा।

This post has already been read 8011 times!

Sharing this

Related posts