सचिव ने की आधारभूत संरचना के विकास की समीक्षा

रांची। राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुयी। जिसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से मिलनेवाले लोन से होनेवाले आधारभूत संरचना के विकास की समीक्षा की गयी। सचिव ने योजनाओं की जानकारी ली और टीम को निर्देश दिया कि  झारखंड अर्बन रेजिलिएंस एंड लिवेबिलिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत लगनेवाले स्कीम का जल्द से जल्द टेंडर करें और समय पर काम पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकता है कि घर घर साफ पीने का पानी पहुंचे और ड्रेनेज सिवरेज भी सुनियोजित हो । इस प्रोजेक्ट में अधिंकाश पानी व सिवरेज ड्रेनेज की योजनाएं हैं इसलिए समय पर काम शुरु कर समय पर हीं काम पूरा करें । सचिव नें विभाग व जुडकों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों के क्षमता संवर्धन पर भी जोर देने का निर्देश दिया। दरअसल एशियन डेवलपमेंट बैंक झारखंड के शहरों के विकास के लिए लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपया ( 654 मिलियन अमेरिकन डॉलर ) की योजनाओं में सत्तर प्रतिशत राशि ( 458 मिलियन अमेरिकन डॉलर ) लोन के रुप में देने की स्वीकृति पहले हीं दे दी है । भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने भी झारखंड में एसियन डेवलपमेंट बैंक से झारखंड अर्बन रेजिलिएंस एंड लिवेबिलिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत जरुरी पूरी राशि (70 प्रतिशत) लेने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 का पैकेज वन चयनित है जिसमें 500 करोड़ रुपया खर्च होगा । 47 करोड़ रुपए की लागत से हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजना लगेगी । 92 करोड़ रुपया की लागत से जुगसलाई में इंटीग्रेटेड सिवरेज व ड्रेनेज का निर्माण होना है । 260 करोड़ रुपए की लागत से मेदनीनगर में इंटीग्रेटेड रोड व ड्रेनेज का निर्माण होना है। उसी तरह 315 करोड़ रुपए की लागत से मानगो में इंटीग्रेटेड सिवरेज व ड्रेनेज के साथ साथ दुमका में 200 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड ड्रेनेज व रोड का निर्माण होना है । अधिकारियों ने बताया कि मनीला से एक टीम आ रही है जो प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंटेशन में टेक्लिकल सपोर्ट करने का काम करेगी। बैठक में एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रिंसिपल अर्बन डेवलपमेंट विशेषज्ञ संजय जोशी और उनके सहयोगियों नें संबंधित योजना के लिए चल रहे प्रयास की जानकारी ली। मौके पर सूडा डायरेक्टर अमित कुमार और उत्कर्ष मिश्रा भी मौजूद थे।

This post has already been read 9567 times!

Sharing this

Related posts