मांगों को लेकर छात्रसंघ ने बिरसा काॅलेज में जड़ा ताला

खूंटी बिरसा काॅलेज खूंटी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने, सुरक्षा व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्रसंघ ने मंगलवार को काॅलेज में ताला जड़कर धरना दिया। धरने का नेतृत्व छात्रसंघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार साहू ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिरसा काॅलेज में अधिकतर गरीब तबके के छात्र-छात्राएं पढ़तेे हैं। स्नातक के बाद रांची में रहकर पीजी की पढ़ाई करना सबके लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि काॅलेज की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है। पूरे काॅलेज में सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड है। इसके कारण आए दिन काॅलेज में साइकिल चाेेरी सहित अन्य घटनाएं होती रहती हैं। तालाबंदी के बाद छात्रसंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्राचार्या डाॅ.एन पूर्ति से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस पर डाॅ. पूर्ति ने उनकी मांगों को लेकर सार्थक पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष मंजिता कुमारी, सचिव जीवंती सोरेंग, संयुक्त सचिव शबनम गुड़िया, उप सचिव दुलारी गुड़िया, उप सचिव दुलारी बरजो, अमित महतो, भुवनेश्वर मुंडा व मुकंदर सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

This post has already been read 16352 times!

Sharing this

Related posts