कोडरमा । कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद के पहले उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव का नामांकन रद्द होने के बाद वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में अमिताभ चौधरी का नामांकन स्वीकृत हो गया है।
बुधवार को कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 9.30 बजे निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार वर्मा ने यह निर्णय सुनाया। इस मामले पर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले भाजपा उम्मीदवार के प्रस्तावक सह अधिवक्ता प्रकाश राम ने निर्णय पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजद उम्मीदार ने निर्वाचन नियमावली के सेक्शन 9 का उल्लंघन किया गया था, बावजूद इसके उनका नामांकन पत्र स्वीकृत कर दिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जैसे ही यह निर्णय आया, राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
उल्लेखनीय है कि राजद ने कोडरमा विधानसभा में उम्मीदवार के तौर पर दो लोगों का सिंबल जारी किया गया था। इसमें फॉर्म बी में सुभाष प्रसाद यादव व इसी फॉर्म में वैकल्पिक उम्मीदार के रूप में अमिताभ चौधरी का नाम शामिल था। दोनों को सिंबल एक ही तिथि पांच नवंबर को जारी किया गया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान भाजपा समर्थकों ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद निर्वाचित पदाधिकारी ने मामले को बुधवार सुबह तक के लिए होल्ड पर रख दिया था।
इससे पहले गत 22 नवम्बर को पहले उम्मीदवार सुभाष यादव ने पूरे तामझाम के साथ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नामांकन में उन्होंने बिहार राज्य की मतदाता सूची संलग्न किया था, जो झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ने की आवश्यक अहर्ता को पूरा नहीं करता है। इसी आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। हालांकि सुभाष यादव ने मामले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर बुधवार को जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी।
This post has already been read 7460 times!