नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक और एयरलाइन कंपनी विस्तार ने मंगलवार को एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पेश किया। इसके जरिये उपयोगकर्ता मुफ्त टिकट रद्द करने, लाउंज सेवा और अतिरिक्त फ्लाइर प्वाइंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। विस्तार ने एक विज्ञप्ति में कहा, “कई लाभ और सुविधाओं के साथ ‘क्लब विस्तार एसबीआई’ कार्ड के दो संस्करण पेश किए गए हैं।
इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।’ इसके अलावा यात्रा बीमा सुरक्षा, विश्रामगृह (लाउंज) के लिए वाउचर और आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलेगा।
This post has already been read 6772 times!