सलमान खान की ‘दबंग 3’ का हो रहा विरोध

-हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

मुंबई। बालीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ का जबर्दस्त विरोध शुरु हो गया है। फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर ट्विटर पर ‘हैशटैग बॉयकॉट दबंग 3’ अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बेंगलुरू के एक एनजीओ हिंदू जनजागृति समिति ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की है। सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा फिल्म के टाइटल गाने में भगवा पहले साधुओं को गिटार के साथ नाचते दिखाए जाने को लेकर आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हुआ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशंस (सीबीएफसी) के बेंगलुरू कार्यालय में दिए गए पत्र में एनजीओ ने लिखा है, “आगामी फिल्म ‘दबंग 3’, जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया है, हम उसके सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग करते हैं।” पत्र में आगे लिखा गया है, “‘दबंग 3’ फिल्म को सलमान खान फिल्मसिन ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म के ट्रेलर में गाना ‘मैं हूं दबंग दबंग, हुड हुड दबंग!’ में हिंदू साधुओं को आपत्तिजनक डांस करते दिखाया गया है। पत्र के अंश को एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है। पत्र में आगे कहा गया है, “उपर्युक्त कारणों के कारण हम आपसे इस अपमानजनक फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की गुजारिश करते हैं।” गाने में श्रीकृष्ण, श्रीराम और भगवान शंकर को हीरो को आर्शीवाद देते दिखाया गया है। इस तरह यह गाना हिंदू धर्म, देवताओं और साधुओं का अपमान करता है। प्रोड्यूसर ने व्यवस्थित तरीके से हिंदू धर्म पर आघात किया है। इस गाने ने हिदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है, इसलिए इस गाने को और अन्य आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए।”

This post has already been read 6034 times!

Sharing this

Related posts