ढाका।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के रसेल डोमिंगो
को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। डोमिंगो का कार्यकाल दो साल का
होगा। डोमिंगो स्टीव रोड्स की जगह लेंगे। 44 वर्षीय डोमिंगो इससे पहले दक्षिण अफ्रीका
के अंडर-19 और सीनियर टीम के कोच रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम 2014 के
आईसीसी टी-20 विश्व कप और 2015 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था। कोच नियुक्त किये जाने पर डोमिंगो ने कहा कि बांग्लादेश
नेशनल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया जाना एक बड़े सम्मान की
बात है। मैंने बांग्लादेश की प्रगति को गहरी दिलचस्पी के साथ देखा है और मैं टीम
का कोच नियुक्त किये जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने डोमिंगो के
नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास अनुभव का खजाना है और हम उनके जुनून
और कोचिंग दर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं। उनका दृष्टिकोण टीम को आगे ले जाने के
लिए आवश्यक है।
This post has already been read 12144 times!