मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 6 पैसे मजबूत होकर 68.83 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि बाजार प्रतिभागी आर्थिक सर्वेक्षण से मिलने वाले संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ 68.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में बुधवार को बंद भाव से 6 पैसे मजबूत होकर 68.83 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को आम बजट आने से पहले बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिला है।
This post has already been read 6537 times!