राउन्ड टेबल इंडिया ने जरूरत मंद को ट्री साइकिल और व्हील चेयर बाटें

Ranchi : राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 ने इस हफ्ते 2 प्रोजेक्ट “प्रोजेक्ट व्हील” के अंतर्गत किए। इसमे सुजीत लकड़ा, दुर्गा राज्वार , मुंगेरी पंडित, कालू महलि और डूब राज ठाकुर को ट्री साइकिल और व्हील चेयर दिया गया जिससे वो आत्म निर्भर हो।

और पढ़ें : गार्ड पर यौन शोषण के आरोप के बाद बालाश्रय सील…

इस बार ट्री साइकिल में अमित तलेजा और श्वेता तलेजा का योगदान रहा। टीम की ओर से चेयरमैन कुनाल जैन,अमित तलेजा, अमन प्रीत सिंह,अर्पित जैन, ऋतु अग्रवाल, गुरदीप , श्वेता और रिंकी जैन उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आलोक गेरा ने दी।

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : Facebook

This post has already been read 4286 times!

Sharing this

Related posts