बागलकोट । जिले के किरसुरू गांव में भारी बारिश के चलते रविवार की तड़के एक मकान की छत गिर गयी। इस हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान इरप्पा हडपद, उसकी पत्नी गौरव्वा और बेटा निंगप्पा के तौर पर की गई है। स्थानीय भाजपा विधायक वीरन्ना चरन्तीमठ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
उधर, चिकमंगलुरु और उडुपी जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को गरज के साथ भारी बारिश हुई। हालांकि, लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें तालुक के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की तरह झटके महसूस हुए लेकिन अधिकारियों ने इस दावे से इनकार कर दिया। गुरुनायकेरे क्षेत्र में शाम को भारी तूफान आया। तेज हवाओं के बाद तालुक के विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
This post has already been read 5980 times!