आरा। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। आरा के सांसद आरके सिंह को विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अलावा एक और नया मंत्रालय स्किल डवलपमेंट की अहम जिम्मेदारी मिली है। आरके सिंह के पास ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेवारी पूर्व में भी थी और उन्होंने पीएम मोदी के टास्क को पूरा करते हुए देश के कोने-कोने में आम आदमी तक बिजली पहुंचाई थी। अब स्किल डवलपमेंट जैसे मंत्रालय की जिम्मेवारी भी उनके कंधे पर आ गई है। यह मंत्रालय कार्य के दृष्टिकोण से काफी चुनौतीपूर्ण है। इस विभाग की जिम्मेवारी पीएम मोदी ने पहले बिहार के सारण के एमपी राजीव प्रताप सिंह रुढ़ी को दी थी किन्तु रुढ़ी पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इसी वजह से मोदी मंत्रिमंडल से राजीव प्रताप सिंह रुढ़ी की विदाई हुई थी। अब आर के सिंह को स्किल डवलपमेंट मंत्रालय की जिम्मेवारी मिली है तो तय है कि यह मंत्रालय देश में बेरोजगारी दूर करने में अहम भूमिका निभाएगा। इधर, बक्सर के सांसद अश्वनी चौबे के विभाग में भी फेरबदल नहीं हुआ है। राज्यमंत्री के रूप में उनके हाथों में स्वास्थ्य विभाग की बागडोर सौंपी गई है।
This post has already been read 10125 times!