‘विवाह’ फेम अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति रेडियो जॉकी आरजे अनमोल सूद पिछले साल नवम्बर में पहले बच्चे वीर के माता-पिता बने हैं। अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी अमृता राव बेटे वीर को ब्रेस्टफीड करवा रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-‘ ‘बेटे वीर को फीड करवाती हुईं अमृता को हर दिन देखना मेरे लिए सबसे खूबसूरत नजारा है, यह काफी अनोखा और मैजिकल है…और काफी पवित्र। यह काफी कठिन ड्यूटी है- पूरी रात, पूरा दिन… ऐसा करते हुए उसके चेहरे पर हमेशा स्माइल होती है…मैंने मां और बच्चे के बीच का बॉन्ड अलग देखा है, तुम्हें सलाम करता हूं, मेरी मां को सलाम करता हूं और इस धरती पर हर मां को। मैं कहता हूं कि मदर्स डे का इंतजार क्यों करना।’

आरजे अनमोल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले हाल ही में आरजे अनमोल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ साझा की थी, जिसमें अमृता , आरजे अनमोल और उनके बेटे वीर तीनों एक ही फ्रेम में हंसते हुए नजर आ रहे थे।
गौरतलब है, अमृता राव और अनमोल सूद ने लगभग सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों ने 15 मई, 2016 को शादी की थी। शादी के चार साल बाद 1 नवम्बर,2020 को अमृता और अनमोल बेटे वीर के माता-पिता बने। अपने पहले बच्चे के साथ अमृता और अनमोल बहुत खुश और उत्साहित हैं। इसके साथ दोनों ही अपनी लाइफ बेटे वीर के साथ काफी इंजॉय कर रहे हैं।
This post has already been read 5469 times!