भोला पांडे, बुदुल और बबलू सहित 9 की हत्या में शामिल रहा है रियाज

रामगढ़। राज्य के चार जिलों के आतंक के रूप में  कुख्यात शूटर रियाज अंसारी, पांडे गिरोह के मुख्य सरगना भोला पांडे, बुदुल और बबलू सोनकर सहित नौ लोगों की हत्या में शामिल रहा है। इस संबंध में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में पतरातू के मेन रोड में अशोक पांडे के ऊपर रियाज ने जानलेवा हमला किया था। यह हमला सुशील श्रीवास्तव के इशारे पर किया गया था। इसके बाद उसने 30 मई 2008 को ही पतरातू में ही एक ठेकेदार पर भी जानलेवा हमला किया था। इसके बाद रियाज अंसारी सुर्खियों में आ गया था। रियाज ने कई हत्याकांडों को अंजाम दिया है। इसमें वर्ष 2009 में जामताड़ा के मिहिजाम में पुलिस कस्टडी में पांडे गिरोह के मुख्य सरगना भोला पांडेय की हत्या भी शामिल है। वहीं रियाज पर 2012 में रामगढ़ में बुदुल हत्याकांड,  2013 में बबलू सोनकर हत्याकांड, पतरातू स्टील फैक्ट्री में आगजनी, फायरिंग, हत्या का प्रयास और रंगदारी, पतरातू रोचाप निवासी ठेकेदार असरफ अंसारी के घर में फायरिंग, पीटीपीएस न्यू मार्केट के व्यवसायी बमबम रजक के घर फायरिंग, न्यू मार्केट के शू हाउस में फायरिंग सहित कई मामले शामिल है। 2018 में पतरातू थाना क्षेत्र के डाडीडीह अंबाटांड स्थित झारखंड कंस्ट्रक्शन एवं स्टील नामक फैक्ट्री में धावा बोला था।

This post has already been read 8785 times!

Sharing this

Related posts