ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कांवड़ियों के वाहन पर चट्टान टूटकर गिरी , चार की मौत, सात घायल

ऋषिकेश। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्र नगर समीप रविवार को पहाड़ से भारी भरकम चट्‌टान  टूट कर गिरने से कांवड़ यात्रियों का एक वाहन उसकी चपेट में गया है। इसमें वाहन सवार चार कांवड़ियों की मलबे में दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री राज्य मार्ग पर रविवार की सुबह नरेंद्र नगर से आगे बगड़ धाम के पास कांवड़ियों के मैक्स वाहन पर पहाड़ से भारी भरकम चट्‌टान टूट कर गिर गया, जिससे कांवड़ियों का मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार कांवड़ियों की मौत हो गयी। तीन कांवड़ियों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया जबकि एक कांवड़िये ने अस्पताल जाते समय दमतोड़ दिया। इस मैक्स वाहन में कुल 11 कांवड़िये सवार थे। ये सभी कांवड़िये हरियाणा के रहने वाले हैं। इसमें से 9 घायलों को नरेंद्र नगर के राजकीय सुमन चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां से दो गंभीर घायल कांवड़ियों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। इसमें एक कांवड़िये की रास्ते में मौत हो गयी। मृतक कांवड़ियों की पहचान कमल सिंह पुत्र राजेंद्र, सननी पुत्र भागवत, लोकेश व अजय कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में लाला कुमार, बागुआ कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद, जतिन पुत्र लालचंद, टोनी पुत्र सत्यवीर तथा शुभम शामिल हैं। 
ये कांवड़िये मैक्स वाहन से गंगोत्री से जल लेकर ऋषिकेश लौट रहे थे जब ऋषिकेश-गंगोत्री राज्य मार्ग पर नरेंद्र नगर से आगे बगड़ धाम के पास कांवड़ियों के वाहन पर पहाड़ से एक भारी-भरकम चट्‌टान टूट कर आ गिरा। इसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि चट्टान के साथ कोई यात्री खाई में भी छिटक गया हो सकता है। इसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में रेस्क्यू शुरू कर दिया है। मौके पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा रेस्क्यू अभियान पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं ।

This post has already been read 6887 times!

Sharing this

Related posts