गुर्जर आंदोलन खत्म होने पर कोटा डिवीजन पर रेल यातायात बहाल

नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे की कोटा डिवीजन में पिछले आठ दिनों से बाधित रेल यातायात शनिवार से बहाल हो गया। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोग रेल पटरियों पर धरना दे रहे थे। इसके चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया था।
उत्तर रेलवे ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि कोटा संभाग में आहूत गुर्जर आंदोलन को आंदोलनकारियों ने वापस ले लिया है। इसलिए सभी डायवर्ट और रद्द ट्रेनों को उचित मार्ग से चलाने के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है।

This post has already been read 6723 times!

Sharing this

Related posts