आर्थिक व सामाजिक विकास का मापदंड सिर्फ आरक्षण : कैलाश यादव

Ranchi : झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में आज 6/8/21 को 20 सदस्यों का शिष्टमंडल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मिलकर ओबीसी को 27 एवं अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत और निजी क्षेत्रों में 75 फीसदी आरक्षण सीमा बढ़ाने तथा जातीय जनगणना का सर्वे कराने की मांग के विषय में मिलकर ज्ञापन दिया !


और पढ़ें : इस मसाला के प्रयोग से शरीर के अंगों-उपांगों और मस्तिष्क के बीच न्यूरोंस का नैटवर्क बाधित हो जाता है

वार्ता के दौरान झारखण्ड ओबीसी मंच के नेता कैलाश यादव ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक रूप से विकास के लिए ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण सीमा बढ़ाने के लिए OBC मंच चरणबद्ध राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन के तीनो पार्टी के नेताओं को जेएमएम से स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो,कांग्रेस के मंत्री रामेश्वर उरांव एवं मंत्री आलमगीर आलम तथा राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता को ज्ञापन दिया है !


इसे भी देखें : झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमित नहीं, 50 हथियारबंद लोगों ने बरसाई गोलियां, सहित पांच ख़बरें

यादव ने कहा कि आरक्षण कि मांग को पुरजोर तरीके से दोहराने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को विधानसभा में मजबूती से आवाज़ उठाने की मांग की !
ज्ञातव्य है कि OBC मंच की ओर से पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओ को ज्ञापन के माध्यम से चौतरफा दबाव बनाने का प्रयास किया गया है !इस संदर्भ में सुदेश महतो ने कहा कि आजसू हमेशा से आरक्षण का पक्षधर रहा है,पार्टी इस विषय को लेकर काफी सजग है,प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे है और वार्ता करने के लिए समय भी मांगा गया है !आरक्षण की मांग के लिए मै ओबीसी आरक्षण मंच के कार्यों की सराहना करते है ! इस विषय पर आजसू पार्टी की ओर से सामाजिक न्याय मार्च के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे !आरक्षण को लेकर हम सभी को एकजुटता के साथ राजनीतिक प्लेटफार्म को मजबूत करने की जरूरत है ! सदन और सड़क पर आवाज़ को मजबूत किया जायेगा !यादव ने बताया कि जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ओबीसी आरक्षण मंच मुलाकात कर वार्ता करेगा एवं ज्ञापन सौंपेंगे

This post has already been read 5448 times!

Sharing this

Related posts