मुंबई । कर्ज के बोझ तले डूबी अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में लगातार तेज बनी हुई है, जो कि मंगलवार को भी जारी रही। पिछले नौ सितम्बर के बाद कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड 600 फीसदी की तेजी बनी हुई है। दरअसल उस दिन 73 पैसे पर बंद हुआ शेयर का मौजूदा प्राइस 7.67 रुपये (प्रति शेयर) है।
रिलायंस नेवल के शेयर में तेजी का ये दौर सबसे लंबा है, जो कि शेयर बाजार में साल 2009 में लिस्टिंग हुई थी। मुश्किल दौर से गुजर रहे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल के शेयर में तेजी की वजह जो कुछ भी हो लेकिन यह छोटे अंबानी के लिए अहम है क्योंकि रिलायंस नेवल चाहेगी कि उसे सरकार से डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सके। दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र सरकार की अरबों डॉलर खर्च करने की योजना है।
This post has already been read 6109 times!