बेंगलुर। मुंबई में डेरा डाले हुए सभी बागी विधायकों ने गुरुवार को छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ान भरी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इन विधायकों को आज ही स्पीकर से मिलना है। सभी विधायक शाम 6 बजे से पहले स्पीकर के सामने पेश होंगे।
सभी बागी विधायकों के 4:30 बजे के आसपास बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। वे शाम 6:00 बजे से पहले स्पीकर को दुबारा से इस्तीफा सौंपने के लिए विधान सौधा जायेंगे। उधर, कर्नाटक भाजपा इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा शाम 4:30 बजे विधानसौधा में विधानमंडल दल की बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी बागी विधायकों को गुरुवार शाम 6 बजे तक स्पीकर के सामने पेश होने को कहा है। वहीं, स्पीकर रमेश कुमार ने इस मामले में समय बढ़ाने की मांग की है, जिसकी मंजूरी नहीं मिली है।
This post has already been read 7548 times!