विराट कोहली के बल्ले से विश्व कप में खेलने वाले थे राशिद लेकिन

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के राशिद खान फिलहाल विश्व क्रिकेट के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल और बीबीएल जैसे टी20 टूर्नामेंट, राशिद ने हर जगह धमाल मचाया है। अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के धूल चटाने के साथ साथ राशिद आज कल बल्ले से भी कमाल दिखाने लगे हैं। पिछले कुछ समय में राशिद ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेली हैं। राशिद अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने में लगे हुए हैं और इसके लिए उन्होंने नया तरीका ढूंढा है। राशिद का कहना है कि बल्लेबाजी सीखने के लिए अच्छे बल्ले की जरूरत होती लेकिन वो अपने लिए खास बल्ला तैयार करने के लिए बजाय मशहूर खिलाड़ियों के बैट का इस्तेमाल करते हैं। राशिद ने कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों से उनके बैट मांगे हैं जिसमें भारतीय कप्तान और दिग्गज विराट कोहली भी शामिल हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बातचीत में राशिद ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “जब आप बल्लेबाजी सीख रहे होते हैं तो आपको एक अच्छे बल्ले की जरूरत होती है। मेरे पास कई हैं, मैंने विराट कोहली, डेविड वार्नर और केएल राहुल से बैट लिए हैं। वो खास बैट हैं, जो मुझे विश्व कप में रन बनाने में मदद करेंगे।” राशिद विश्व कप टूर्नामेंट में कोहली के बैट से खेलने के लिए बेहद उत्साहित थे क्योंकि उन्हें लगता है कि कोहली के बैट से लगाया उनका हर शॉट छह रन के लिए जाता है। अफगानी क्रिकेटर ने बताया, “मैं विराट के बल्ले से आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहा था। मैंने चार रन के लिए फ्लिक शॉट लगाया और मैं चाहता था कि छक्का जाय और वो छक्का गया। मैं थोड़ा हैरान था- क्या हुआ, वो छक्का गया। उस बल्ले में कुछ बात हैं, मुझे वो बहुत पसंद है। ऐसा लग रहा था, हर गेंद जो मैं हिट कर रहा था, छह रन के लिए जा रही थी। उस बैट में कुछ खास है।” लेकिन राशिद की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकेगी क्योंकि उनके एक साथी खिलाड़ी ने कोहली का बल्ला चुरा लिया है। राशिद ने आगे कहा, “जैसे ही पवेलियन पहुंचा हमारे पुराने कप्तान असगर अफगान मेरे पास आए और कहा, ‘मुझे ये बल्ला दो’ और मैंने कहा ‘अरे नहीं’। उसने वो बैट मेरे बैग से निकालकर अपने बैग में रख लिया है। वो एक खास खिलाड़ी का खास बैट है।” राशिद ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि वो उससे अच्छा नहीं खेल पाए और मुझे वापस कर दे।” अफगान टीम आज कार्डिफ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

This post has already been read 9389 times!

Sharing this

Related posts