मुंबई। रणवीर सिंह ने म्यूजिक के मैदान में आते हुए रैपर गायकों को साथ में लेकर अपनी कंपनी की शुरुआत की है, लेकिन इस मौके पर एमसी शेर की कमी हर किसी ने महसूस की। रणवीर सिंह की पिछली फिल्म गली ब्वाय में सिद्धांत चतुर्वेदी ने एमसी शेर की भूमिका निभाई थी, जो एक रैपर का किरदार था और फिल्म में रणवीर सिंह को रैपर के तौर पर कामयाब बनाने में सबसे बड़ा योगदान देता है। गली ब्वाय की शूटिंग के दौरान रणवीर और सिद्धांत की अच्छी दोस्ती हो गई थी। फिल्म के प्रमोशन में रणवीर ने जमकर सिद्धांत की तारीफ की। म्यूजिक कंपनी के लांच के मौके पर सिद्धांत की गैरमौजूदगी को लेकर रणवीर ने कुछ नहीं कहा। वे इस सवाल को टाल गए। रणवीर के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे चाहते थे कि सिद्धांत उनकी म्यूजिक कंपनी से जुड़ें, लेकिन सिद्धांत ने रेस्पांस नहीं दिया। सूत्रों ने संकेत दिया है कि दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है। गली ब्वाय के बाद सिद्धांत को अभी तक कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली है। कहा जा रहा था कि गली ब्वाय का निर्माण करने वाली फरहान अख्तर की कंपनी ही सिद्धांत को लेकर दूसरी फिल्म बनाएगी, लेकिन अभी तक ऐसी किसी योजना की चर्चा नहीं है।
This post has already been read 10348 times!