मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से टाइम मैनेजमेंट या समय प्रबंधन के टिप्स लेते हैं, क्योंकि वह अपने काम और निजी जीवन को मैनेज करने में मास्टर हैं। रणवीर सिंह ने शनिवार को मुंबई में अंर्तराष्ट्रीय घड़ी ब्रांड फ्रैंक मुलर के ब्रांड एम्बेसडर घोषित किए जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “फिलहाल, जब मैं अपने करियर में व्यस्त हूं, ऐसे में अपने पसंदीदा किसी काम को करना लग्जरी से कम नहीं है, बहरहाल इसके लिए मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं।
हर वह चीज जिसे मैं करता हूं उससे मुझे प्यार है और मुझे अपना काम प्यारा है, लेकिन मैं हर चीज में संतुलन बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा हूं।” रणवीर ने आगे कहा, “जब आप कुशल समय प्रबंधन की बात करते हैं तो मैं अपनी खूबसूरत पत्नी (दीपिका पादुकोण) के नक्शेकदम का आंख मूंदकर अनुसरण कर रहा हूं, जो वाकई टाइम मैनेजमेंट में मास्टर हैं। मैं उनसे इस बारे में टिप्स ले रहा हूं और इसे बेहतर बना रहा हूं।
This post has already been read 9007 times!