मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि ‘बेफिक्रे’ में उनके सह-अभिनेता रहे रणवीर सिंह और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में सह-अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी सचमुच बहुत अच्छी है। अभिनेत्री ने वूट के शो ‘वर्क इट अप’ के दौरान यह बात कही। शो की मेजबान सोफी चौधरी ने जब उन्हें रणवीर और सुशांत में से एक को चुनने को कहा तो वाणी सकपका गईं। बोलीं, “हे भगवान! दोनों में तुलना और एक को चुनना तो बहुत मुश्किल है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगाता है, मेहनत करने में दोनों बराबर हैं और मैंने महसूस किया कि दोनों की बॉडी बहुत अच्छी है।” वाणी हाल ही में रिलीज अपनी फिल्म ‘वार’ की कामयाबी का आनंद ले रही हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘शमशेरा’ में नजर आएंगी।
This post has already been read 6238 times!