मुंबई। डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजा गया है। फिल्म की टीम और फैंस इस न्यूज से काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में रणवीर-आलिया समेत बाकी ऐक्टर्स के काम को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी काफी सराहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब जोया ने अपने अगले प्रॉजेक्ट की भी तैयारी शुरू कर दी है। डायरेक्टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘एक विशेष और उच्च वर्ग वाली फिल्में बनाने के लिए जोया को हमेशा क्रिटिसाइज किया गया लेकिन गली बॉय से उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया। अब वह उसी तरह के परिवेश से जुड़ी दूसरी स्क्रिप्ट लिख रही हैं लेकिन यह गैंगस्टर ड्रामा है जिसके लिए वह पिछले कुछ समय से प्लानिंग कर रही हैं।’ रिपोर्ट्स की मानें तो जोया ने पहले ही फिल्म का ऑफर रणवीर को दिया था। ऐक्टर ने कॉन्सेप्ट को सुना और समझा। इसके बाद उन्होंने इसमें काम करने की दिलचस्पी दिखाई। मौखिक तौर पर उन्होंने रोल के लिए हामी भर दी है। अब मेकर्स एक डेट की तलाश कर रहे हैं जब फिल्म पर काम शुरू किया जाए। फिलहाल, रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह अगले साल फरवरी में करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में जुट जाएंगे। बता दें, यह तीसरा मौका होगा जब रणवीर-जोया किसी फिल्म के लिए एकसाथ आएंगे। इससे पहले दोनों ने ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली बॉय’ में काम किया था।
This post has already been read 5363 times!