रांची के एक भी कोचिंग संस्थान में फ़ायर सेफ्टी नहीं, छात्रों ने किया प्रदर्शन

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडलो  ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न कोचिंग संस्थानों का भ्रमण किया। आशुतोष ने बताया कि गुजरात के सूरत में हुए बड़ा हादसा में आग  लगने से क़रीब डेढ़ दर्जन निर्दोष विद्यर्थियों के जान जाने को लेकर संवेदना देते हुए एक प्रतिनिधिमंडलो ने राँची के विभिन्न कोचिंग संस्थानों का भ्रमण किया गया। साथ ही जिम्मेदारी से कतराते कोचिंग संस्थानों के संचालक के  ख़िलाफ़ अपनी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने को लेकर हरि ओम टावर में प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने हरि ओम टावर में 64 कोचिंग संस्थान में जाकर जायजा  लिया। जिसमें बहुत सारी खामियां पाई गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने आक्रोशित होकर कर हरि ओम टावर शॉप एंड ऑफिस ओनर्स एसोसिएशन के रंजन दीक्षित से मिलकर एक सप्ताह के भीतर सभी फायर फाइटिंग की सुविधा, लिफ़्ट की मेंटीनेंस, विकलांग छात्र छात्राओं के लिये विल चेयर की सुविधा, इमरजेंसी गेट बनवाने, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने, पार्किंग की सुविधा, जल की प्रयाप्त मात्रा में व्यवस्था आदि कई जरूरी  उपकरणों को मजबूत करने का अनुरोध किया।  छात्र छात्राओं ने कहा कि हम शिक्षा के लिये उचित मूल्य देते हैं परंतु हमारी जान की कोई परवाह नहीं है। इस अवसर पर विद्यर्थियों ने सभी कोचिंग संस्थानों के संचालको से कहा कि  लगा तार हो रही आगजनी को लेकर जिम्मेदार बन कर ठोस उपाय करें। सेंटर में दिखावा के लिए उपकरण को इस्तेमाल न करें।  इसी को लेकर जल्द से  जल्द उपकरणों को लगाने को कहा, नहीं तो विद्यार्थी उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र छात्राओं ने कहा कि राँची अग्निशमन विभाग इस ओर कड़ा निर्देश दे। क्योंकि जीवन से बड़ा कोई धन नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश ठाकुर, अमितेश श्रीवास्तव, राहुल, काजल, पंकज, नितेश, प्रियंका आदि शामिल थी।

This post has already been read 6349 times!

Sharing this

Related posts