युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का नगड़ी में एक युवक का शव मिला है। कोल डंप के पास एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कोल डंप में एक युवक का शव देखा। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिसके बारिश की सूचना नगड़ी थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है, इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि युवक चेहरे पर पत्थर से मारकर हत्या की गई है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई.

और पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर ट्रेन लेट हुई तो, मिलेगा मुआवजा

इस मामले में नगड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पिस्का गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए प्लेस्टोर से एप्प डाउनलोड करें : Android

This post has already been read 21601 times!

Sharing this

Related posts