रामगढ़ : रामगढ़ प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को अध्यक्ष महेश मारवाह के नेतृत्व में जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी से मिला। प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को झारखंड सरकार से मिले निबंधन पत्र की एक प्रतिलिपि सौंपी। इस मौके पर रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने डीसी से यह मांग की कि इस क्लब को सरकार और प्रशासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं अविलंब मुहैया कराई जाए। साथ ही रामगढ़ प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
उनके इस मांग पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस बाबत राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुरूप कार्य किया जाएगा और अपने अधिकारियों से बात कर इस बारे में आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने क्लब को साधुवाद देते हुए कहा कि आपका क्लब बेहतर से चले और रामगढ़ जिले के पत्रकारों के भविष्य को लेकर सकारात्मक पहल हो इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता है। उन्होंने कहा कि जहां भी क्लब को जरूरत लगे वे खुद वहां खड़ी रहेंगी।
4 जून को होगी क्लब की बैठक
रामगढ़ प्रेस क्लब की 4 जून को रामगढ़ सर्किट हाउस में दोपहर 11 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रामगढ़ प्रेस क्लब के सभी सदस्य शामिल होंगे।
This post has already been read 8920 times!