डुमरी (गिरिडीह) : अयोध्या में जल्द राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए ये कहना है महासंस्थान सुमेरुमठ काशी के महाराज आदिजगद्गगुरू शंकराचार्य का. यह बातें उन्होंने देवघर से काशी जाने के दौरान इसरी बाजार में अपने एक भक्त के यहां कुछ देर के लिए रूके थे.
इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या का राम मंदिर लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है. केंद्र में दोबारा भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से जीत कर आई है साथ ही यूपी में भी भाजपा की सरकार है. जिसके कारण सरकार को मंदिर बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि संसद पर हमला करने वाले दोषियों की सजा के लिए देश का सर्वोच्च न्यायालय रात में फैसला करती है, लेकिन जो मामला देश के करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ा हुआ है, उसका फैसला करने के लिए न्यायपालिका के पास समय नहीं है.
न्यायालय सिर्फ तीन मिनट के फैसले पर सिर्फ समय पर समय दे रही है, जो अच्छी बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर का शासक कुछ समय के लिए ही था और वैसे भी जितने मुगलशासक है उनका स्मारक दिल्ली के राजघाट में है ना कि अयोध्या में है. जिसके लिए लोग जबर्दस्ती हठ किए हुए हैं. वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने सरकार को हस्तक्षेप कर जल्द मंदिर का निर्माण कराने की मांग कि है. वहीं शंकराचार्य ने कहा कि आज राजनेता राम मंदिर पर राजनीति कर रहें है अगर उन्हें राजनीति करनी है तो काश्मीर जाएं जहां से कश्मीरी पंडितों को मार कर भगाया गया है. राजनेताओं को कश्मीर का विवाद मिल कर सुलझाना चाहिए लेकिन वे राम मंदिर पर राजनीति कर रहें हैं. इस दौरान रामकिशोर शरण, महेश प्रसाद डागा, भीम सिंह, शिवकुमार जायसवाल, मुकेश खंडेलवाल मौजूद थे.
This post has already been read 8085 times!