मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है वह शाहरुख खान के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। राजकुमार ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री’ का डायलॉग बोल रहे हैं। पहले शाहरुख बोलते हैं ‘विकी प्लीज’ फिर राजकुमार भी इसी डायलॉग को दोहराते हैं।
इसके बाद राजकुमार उन्हें थैंक्यू बोलते हैं। राजकुमार ने इस प्यारे से वीडियो के साथ बहुत ही शानदार मैसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “मैं बचपन से ही उनकी फिल्मों के डायलॉग्स बोलता आया हूं, आज का दिन काफी बेहतरीन था जब उन्होंने मेरा डायलॉग बोलने का फैसला किया। सच में सर आपके जैसा कोई नहीं। मुझे अभिनेता बनने के लिए आपने प्रेरित किया। आपका सबसे बड़ा प्रशंसक।” इस प्यारे से मैसेज के साथ उन्होंने हार्ट शेप इमोजी शेयर की है।
This post has already been read 7341 times!